जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में 80 फीट गहरे बोर में गिरे 10 साल के मासूम राहुल, 65 घण्टे से फंसा हुआ है और 63 घण्टे से रेस्क्यू जारी है. रात 12 बजे से सुरंग बनाने का कार्य चल रहा है, लेकिन लगातार चट्टान आने की वजह से ड्रिलिंग तेज गति से नहीं हो रही है, फिर भी एक मिनट के लिए रेस्क्यू कार्य नहीं रुका है. कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी रात भर मौके पर डटे रहे. NDRF और SDRF की टीम लगातार सुरंग बनाने में जुटी है.
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के द्वारा NDRF और SDRF से सलाह ली जा रही है. राहत की बात है कि राहुल की हलचल बनी हुई है. उसने सुबह 5 बजे 2 केला खाया और फ्रूटी भी पी. डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं और राहुल की सेहत पर नजर आ रहे हैं. अभी प्रशासन की टीम राहुल को सकुशल निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है.