जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में जिला स्तरीय कांग्रेस का नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुंदर दास मौजूद थे.
कांग्रेस के इस संकल्प शिविर में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी शामिल हुए. यहां कांग्रेस नेताओं और पदधिकारियों ने कांग्रेस की मजबूती के लिए अपनी बातें रखी और 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई.
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, चाम्पा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष आशा साहू, बालेश्वर साहू, शास्वतधर दीवान, जांजगीर-नैला नपा के पार्षद विवेक सिसोदिया, डभरा नपं अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, राईस किंग, हरदी सरपंच गौरव सिंह, राघवेंद्र व्यास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे.