ये हैं साउथ की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, फीस सुनकर कर दंग रह जाएंगे आप..

बॉलीवुड की अदाकराएं अगर कमाई के कीर्तिमान स्‍थापित कर रही हैं तो साउथ की हिरोइनें भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. साउथ की कई ऐसी अदाकाराएं हैं जिनकी फैन फॉलोइंग तो बॉलीवुड अदाकाराओं जैसी है ही लेकिन कमाई के मामले में भी बॉलीवुड को टक्‍कर देती हैं. साउथ की कई एक्ट्रेस तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी ज्‍यादा फीस लेती हैं. साउथ फिल्मों के लिए हीरो को तो मोटी रकम दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ एक्ट्रेस किसी फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं. आइये एक नजर डालते हैं साउथ की सर्वाधिक फीस लेने वाली टॉप एक्ट्रेस पर, जिनकी फीस जानकर दंग रह जाएंगे आप.



 

नयनतारा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नयनतारा का शामिल है. हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है. नयनतारा हर किसी फिल्म के लिए निर्माता और निर्देशक की भी पहली पसंद मानी जाती है. रिपोर्ट्स की माने तो नयनतारा जयम रवि के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसके लिए वह 10 करोड़ ले रही हैं.

 

समांथा रूथ प्रभु
सामंथा ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. सामंथा अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पुष्पा में सामंथा ने आइटम नंबर ओ अंतावा से खूब चर्चा बटोरी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म के लिए सामंथा 35 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

 

अनुष्का शेट्टी
बाहुबली फेम अदाकारा अनुष्का शेट्टी को आज हिंदी जगत में भी सभी लोग पहचानते हैं. उनके लाखों फैंस हैं, वो अपनी एक फिल्म के लिए 2 से ढ़ाई करोड़ तक चार्ज करती हैं. बाहुबली के बाद उनकी फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है, अब अनुष्का शेट्टी की हर फिल्म की कमाई 4 करोड़ रुपए लेती है.

 

पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े भी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं. वह तमिल और तेलुगू के साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा एक फिल्म के लिए 5 करोड रुपए तक चार्ज करती हैं.

 

तमन्ना भाटिया
अनुष्का शेट्टी की तरह ही बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा रह चुकी तमन्ना भाटिया महंगी अदाकारा मानी जाती हैं. तमन्ना एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं. हाल ही में कान्स का उनका जलवा खुब जलवा था.

 

रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में खूब मशहूर हैं. उन्होंने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रकुल एक फिल्म के लिए 3.5 करोड़ रुपए लेती हैं.

 

काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2004 में हिंदी फिल्म ‘क्यों हो गया न‘ से की थी, उसके बाद काजल अग्रवाल ने साउथ की फिल्मे करने शुरू कर दिए. फिलहाल ही में काजल मां बनी हैं औऱ वो फिल्मों से ब्रेक पर हैं. लेकिन काजल अग्रवाल हर फिल्म के लिए 2 करोड रुपए लेती है.

 

श्रुति हसन
श्रुति हसन ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2009 में हिंदी फिल्म ‘लक‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था, उसके बाद श्रुति हसन ने साल 2011 में तेलुगु फिल्म “ओह माई फ्रैंड ” की, जो सुपरहिट रही. श्रुति हसन के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे गब्बर सिंह, रमैया वस्तावैया, श्रीमंतुडु, रेस गुर्रम और 7आम अरिवु आदि। अब श्रुति हसन हर फिल्म के लिए 1 करोड रुपए लेती है।.

 

तृषा कृष्णन
दक्षिण भारत की अभिनेत्री तृषा कृष्णन तमिल और तेलुगु दोनों भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. तृषा एक फिल्म के लिए 80 लाख से 2 करोड़ तक चार्ज करती हैं.

 

कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश ने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत 2013 में मलयालम फिल्म ‘गीतांजलि‘ से बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था, उसके बाद कीर्ति सुरेश ने साल 2014 में मलयालम फिल्म “रिंग मास्टर” की, जो सुपरहिट रही. उसके बाद कीर्ति सुरेश के एक से एक हिट फिल्मे दी है जैसे रेमो, संदाकोली 2 रजिनी मुरुगन इधू एन्ना मायम आदि. अब कीर्ति सुरेश हर फिल्म के लिए 1.5 करोड रुपए लेती है.

error: Content is protected !!