नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लू और उमस के मिश्रण ने दिल्ली वासियों का जीना हराम कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश ने एक बार फिर दिल्ली का पारा हाई कर दिया है। मौसम जानकारों के मुताबिक रविवार को दक्षिणी प्रायद्वीप में 7 जून से बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिको ने यह भी कहा है कि आने वाले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य और उत्तर पश्चमि भारत के अलग अलग जगह में लू की स्थित बनी रहेगी।
अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 7 से 9 जून के दौरान अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा-दिल्ली, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना 5 और 6 जून को लू चलने का अलर्ट है।