Janjgir Arrest : 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,एक बाईक भी जब्त, भेजा गया जेल, नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी को पकड़ा है. साथ ही, परिवहन में उपयोग की हुई एक बाईक को भी जब्त किया है.



नवागढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राछाभांठा से नवागढ़ जाने वाले रोड पर दो व्यक्ति महुआ शराब की बिक्री हेतु रवाना हुए हैं.

जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों शख्स को पकड़ा और उनके पास से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया. साथ ही, परिवहन में उपयोग कि गई बाईक को भी जब्त किया है. पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अंजोर बंजारे, वहीं दूसरा आरोपी ने अपना नाम राजकुमार टंडन बताया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

पुलिस ने दोनों आरोपी अंजोर बंजारे एवं राजकुमार टंडन को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की है और दोनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!