Janjgir Arrest Jail : पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला, आरोपी पति और सास गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति और सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, 2009 में महिला की शादी खैरा निवासी इंद्रदेव खूंटे के साथ हुई थी. पति इंद्रदेव, अपनी मां के साथ मिलकर पत्नी पर चरित्र पर शंका करते हुए गाली-गलौज करता था और मारपीट करते हुए प्रताड़ित करता था. 3 मई 2022 को पीड़ित पत्नी ने जहर का सेवन कर लिया, जिसे इलाज के लिए रायगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान पीड़ित महिला की मृत्यु हो गई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 78 लाख रुपये लूट के मामले में 2 माह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं, बिलासपुर आईजी ने की 30 हजार ईनाम की घोषणा की, SP ने भी पहले 5 हजार ईनाम की घोषणा की थी...

मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. विवेचना के दौरान आरोपी पति इंद्रदेव खूंटे और सास ललिता खूंटे द्वारा महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की बात सामने आई.

पुलिस ने आरोपी पति इंद्रदेव खूंटे एवं सास ललिता खूंटे के खिलाफ 306, 498 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में 'कवि सम्मेलन, होली का रंगारंग कार्यक्रम' 13 मार्च को, ख्यातिलब्ध कवि होंगे शामिल

error: Content is protected !!