Janjgir Big Breaking : जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा के घर में हुई चोरी, घर में नहीं थे कोई भी सदस्य, मौके पर SP विजय अग्रवाल पहुंचे, FSL की टीम को बुलाया गया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा के घर में चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ा है. फिलहाल, घर में कोई भी नहीं थे, इसलिए कितनी की चोरी हुई है, यह पता नहीं चला है. इस चोरी की घटना से जैजैपुर पुलिस की गश्त की पोल खुल गई है और विधायक के घर चोरी होने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या चोरों में जैजैपुर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है ?विधायक के घर चोरी होने के गम्भीर मामले के बाद मौके पर एसपी विजय पहुंचे और उन्होंने सक्ती, डभरा SDOP के साथ मौके का मुआयना किया.
मामले की पतासाजी के लिए बिलासपुर से फिंगर एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.



बताया गया है कि विधायक केशव चन्द्रा, मानसून सत्र शामिल होने रायपुर में हैं और परिवार भी रायपुर में है. अब उनके आने के बाद पता चलेगा कि विधायक के घर में क्या-क्या और कितने की चोरी हुई है ?

error: Content is protected !!