Janjgir Big News : जमीन बिक्री के नाम पर 10 लाख 95 हजार रुपये की घोखाधड़ी, उड़ीसा के गोपी विहार से महिला गिरफ्तार, भेजी गई जेल

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर क्षेत्र की एक ही जमीन को दो लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाली आरोपी महिला को सिटी कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा के ब्रिजराजनगर के गोपी विहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है और तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.



दरअसल, तिलई गांव की रमादेवी वर्मा ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसने तुस्मा गांव की महिला सविता साहू एवं अन्य से जांजगीर स्थित जमीन खसरा नम्बर 4816/3 रकबा 6.50 डिसमिल जमीन को 10 लाख 95 हजार रुपये में सौदा किया था. रामादेवी ने जमीन की रजिस्ट्री 11 नवंबर 2020 को कराई थी. जमीन के प्रमाणीकरण के लिए रामादेवी ने जब जमीन पर नींव डालने गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ और उसी जमीन का दूसरा खरीददार शिवरीनारायण निवासी संतोष माधवानी ने बताया कि उसने भी उसी जमीन को 14 फरवरी 2018 को आरोपी महिला सविता साहू से खरीदा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी महिला एवं अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी महिला तुस्मा गांव से फरार है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला सविता साहू, उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले के ब्रिजराजनगर के गोपी विहार में रहती है. पुलिस ने टीम गठित की एवं सूचना के आधार पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

error: Content is protected !!