Janjgir Big News : विधानसभा में उठेगा जैजैपुर विधायक के घर में चोरी का मामला, विधायक केशव चन्द्रा खुद उठाएंगे मुद्दा, बड़ी चोरी की घटना के बाद जैजैपुर पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर में विधायक केशव चन्द्रा के घर में चोरी का मुद्दा विधानसभा में उठेगा. खुद विधायक केशव चन्द्रा इस बड़े मामले को आज मानसून सत्र में उठाएंगे. विधायक ने कहा है कि उगाही के लिए पुलिस केवल शराब पकड़ रही है और क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ रही है. चोरों ने विधायक के घर को निशाना बनाया है तो समझ जाइये कि चोरों में पुलिस का कितना खौफ है.



विधायक ने यह भी कहा है कि चोरी की बड़ी घटना को लीड करने वाला मौके पर कोई अधिकारी नहीं है, बड़ी टीम लगी है, लेकिन लीड कोई नहीं कर रहा है. इस मामले की जांच में यह बड़ी समस्या दिख रही है.
आपको बता दें, 19-20 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने विधायक केशव चन्द्रा के घर से 2 लाख 15 हजार नगद और साढ़े 6 लाख के जेवरात को पार किया है. चोरी के वक्त घर में कोई नहीं थे. विधायक और उनका परिवार रायपुर में था.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : बहेराडीह में 'भोजली महोत्सव' कल 10 अगस्त को

सुबह जब विधायक को उनके कम्प्यूटर ऑपरेटर से पता चला कि घर में चोरी हो गई है, घर के दरवाजा का ताला टूटा है. इस पर विधायक ने एसपी और थाना प्रभारी से बात की थी. फिर मानसून सत्र में शामिल होने के बाद विधायक केशव चन्द्रा शाम को जैजैपुर पहुंचे. तब तक डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट की टीम जांच कर चुकी थी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

घर की जांच के बाद विधायक ने बताया कि चोरों ने 2 लाख 15 हजार नगद और साढ़े 6 लाख के जेवर की चोरी की है. उन्होंने पुलिस को लेकर भी कहा कि चोरी के मामले की जांच और चोरों को पकड़ने में असफल है. पिछले बरसों-महीनों की चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है, जिसकी वजह से अब चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे विधायक निवास को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. चोरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं है, इसलिए इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

error: Content is protected !!