जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में काम करके वापस आ रहे युवक को कार ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. पुलिस ने वाहन ड्राइवर के खिलाफ ipc की धारा 279 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच कर रही है.



शिकायत में उत्तरा कुमार केंवट ने पुलिस को बताया है कि वह मिस्त्री काम करने के लिए बसंतपुर गांव गया हुआ था. काम कर के वापस आ रहा था, तभी रास्ते में गणेश लहरे ने अपनी कार CG 12BF7261 को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
इससे उसे काफ़ी चोट आई है और ईलाज के लिए शासकीय अस्पताल बम्हनीडीह ले जाया था, वहां से रिफर करने पर बिलासपुर अस्पताल ले गए थे, जहां पर उसका इलाज चल रहा था. इधर, ठीक होने के पश्चात बिर्रा थाने में उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने वाहन ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.






