Janjgir Fraud FIR : कॉलेज की छात्रा से 1 लाख 21 हजार रुपए की ठगी, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. छात्रा से 1 लाख 21 हजार की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ पामगढ़ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और मामले में तफ़्तीश कर रही है.



प्रार्थी ने पामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई व्हाट्सएप पर 63 969195913 से मैसेज आया की फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म में वर्क फ्रॉम होम काम करके रोजाना दो हजार से पांच हजार रुपए घर बैठे कमाए. प्रार्थी द्वारा सहमति देने पर प्रार्थी को व्हाट्सएप मैसेज पर एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि एक टास्क पूरा करना है, जिसमें ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से 100 रूपये डालकर खरीददारी करने को कहा गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : चंद्रहासिनी मंदिर के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला से 14.350 ग्राम सोने के मंगलसूत्र को छपटी मारकर फरार, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश

जिसके बाद प्रार्थी के खाता से क्रमशः 178 रूपये, 393 रूपये, 457रूपये, कट गया फिर पुनः 28 जून 2022 को 1250 रूपये, 2549 रूपये कट गया, फिर पुनः 29 जून 2022 को क्रमशः 1715 रूपये, 22990 रूपये, 59999 रूपये कट गया, फिर पुनः 1 जुलाई 2022 को 32226 रूपये कट गया कुल 121857 रूपये प्रार्थी के खाता से कट गया.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

error: Content is protected !!