जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के शबरी सेतू से महानदी में गिरे युवक का 7 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चला है. सूचना के बाद बिलासपुर से SDRF की टीम मौके पर पहुंची है और महानदी में मोटर बोट से युवक की तलाश की जा रही है.जानकारी के मुताबिक, शिवरीनारायण के किराना व्यापारी बाबूलाल अग्रवाल का बेटा अभिषेक उर्फ विनय अग्रवाल, हर दिन सुबह मछलियों को दाना देने जाता था. आज भी महानदी के शबरी सेतू में गया था और महानदी में गिर गया है. उसकी बाइक भी पुल पर पड़ी मिली है.
सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर है और लोगों की भीड़ जुटी है. सूचना के बाद बिलासपुर से SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और मोटर बोट में सवार होकर टीम द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है.
फिलहाल, 7 घण्टे बाद भी महानदी में पुल से गिरे युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है. महानदी के तटीय इलाके के गांवों में भी जानकारी दी गई है. युवक के महानदी में गिरने के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं, क्योंकि युवक अभिषेक उर्फ विनय, परिवार का एकलौता बेटा है. अभिषेक का भी छोटा बच्चा है.