JanjgirChampa News : जैजैपुर में रोजगार पंजीयन शिविर और पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 7 जुलाई को

जांजगीर-चाम्पा. जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की दृष्टि से रोजगार पंजीयन शिविर, पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 07 जुलाई 2022 दिन सोमवार को शासकीय आई.टी.आई. जैजैपुर में किया जा रहा है।



जिला रोजगार अधिकारी चारु चित्रा साय ने बताया कि पंजीयन शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। नया पंजीयन के लिए सभी युवाओं को च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति निवास आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा। पंजीयन का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जावेगा।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने मूल प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, पंजीयन मार्गदर्शन में भाग ले सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

error: Content is protected !!