जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने आदतन बदमाश की हत्या के मामले में फरार 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में 2 नाबालिग, 2 महिला समेत 11 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, वहीं मामले के 1 आरोपी अब भी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मामले में कुल 13 आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज है.
चाम्पा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि 13 जुलाई की रात में हत्या की वारदात हुई थी. भोजपुर में आदतन बदमाश डब्बू की धारदार हथियार, डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने 2 नाबालिग, 2 महिला समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले के आरोपी मन्नू मिरी गिरफ्तारी के डर से उड़ीसा चला गया था.
आरोपी को उसके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा पुलिस द्वारा उसके घर में दबिश देकर मन्नू मिरी गिरफ्तार किया है, वहीं प्रकरण के 1 आरोपी अब भी फरार हैं, जिसकी तलाश चाम्पा पुलिस कर रही है.