JanjgirChampa News : पिहरीद गांव के ग्रामीण ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को रायपुर में सौंपा ज्ञापन, राहुल व उनके परिजन के साथ पहुंचे थे ग्रामीण

जांजगीर-चाम्पा. पिहरीद गांव के ग्रामीण वीरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट की है.



मिशन चौक से जैजैपुर मार्ग पर अमर शहीद दीपक भारद्वाज के नाम से प्रवेश द्वार एवं कचंदा से जैजैपुर मार्ग पर योद्धा राहुल के नाम से प्रवेश द्वार बनाने,

जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में फैक्ट्री एवं उद्योग धंधा स्थापित करके लोगों को रोजगार देने की गई है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से विकास हो.

पिहरीद गांव में गांव की गलियों एवं रोड पर मवेशी, अस्त-व्यस्त बैठे रहते हैं, इस समस्या को देखते हुए शासन की योजना अनुसार गोठन निर्माण कराया गया है, उसमें पशुओं को व्यवस्थित गोठान में रखकर देखरेख कराया जाए जाने की मांग की गई है.

error: Content is protected !!