Murder: किसी पर खंजर से 26 हमले, किसी को कुल्हाड़ी से काट डाला, एक महीने में हुईं पांच बड़ी हत्याओं की कहानी…पढ़िए

Murder: किसी पर खंजर से 26 हमले, किसी को कुल्हाड़ी से काट डाला, एक महीने में हुईं पांच बड़ी हत्याओं की कहानी…पढ़िए



कर्नाटक के मंगलुरु जिले में एक 23 साल के युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दो दिन पहले ही कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू को कुछ इसी तरह से मारा गया था। बदमाशों ने प्रवीण का गला रेत डाला था। तब से कर्नाटक के कई इलाकों में धारा-144 लागू है। कर्नाटक की इन हत्याओं का असर पूरे देश में दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। धरना-प्रदर्शन और कैंडिल मार्च निकाले जा रहे। ऐसा नहीं है कि लोगों का गुस्सा केवल इन्हीं दो हत्याओं पर दिख रहा है।

बीते करीब एक महीने में एक के बाद देशभर में कई हत्याएं हो चुकी हैं, जिनसे पूरा देश दहल चुका है। आइए ऐसे ही पांच हत्याओं के बारे में जानते हैं…

1. नुपुर का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैयालाल की हत्या

घटना राजस्थान के उदयपुर की है। यहां 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल के शरीर पर 26 बार खंजर से हमला करने के निशान मिले। 8-10 घाव तो सिर्फ कन्हैयालाल की गर्दन पर ही थे। हत्या को अंजाम देने वाले दो हत्यारों ने इसका वीडियो भी बनाया था और उसे शेयर किया था।

कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को पुलिस ने एक घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तक इस मामले में 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मुन्नवर हुसैन, मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली व अन्य शामिल हैं।

2. नुपुर का समर्थन करने पर अमरावती में केमिस्ट को काट डाला

21 जून की रात को महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी। उमेश ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा का समर्थन किया था। हमले के चलते उमेश के दिमाग की नस डैमेज हो गई थी। गले पर वार से सांस की नली भी कट गई थी। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड शेख इरफान बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, उमेश ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट को शेयर किया था। इन्हीं में से एक ग्रुप में शामिल यूसूफ ने अपने अन्य साथियों के साथ प्लान करके उमेश की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस उमेश कोल्हे हत्याकांड के मामले में शेख इरफान, मुदस्सिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफिक, शोएब खान, अतिब रशीद और युसूफ खान को गिरफ्तार किया है।
4. बीटेक छात्र की सिर कटी लाश मिली

मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है। यहां बीटेक छात्र निशांक राठौर का हफ्तेभर पहले रेलवे ट्रैक पर शव मिला था। शव मिलने से पहले उसके पिता के फोन पर एक मैसेज आया था। उसमें यह लिखा था कि ‘राठौर साहब आपका बेटा बहुत बहादुर था… गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा।’ इस घटना के बाद सवाल उठने लगा कि क्या ये इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया है।

हालांकि, पुलिस अभी कई एंगल से इसकी जांच कर रही है। मैसेज किसने भेजा और क्यों भेजा अब तक ये साफ नहीं हो पाया है।

हालांकि, यह साफ है कि ये मैसेज निशांक के मोबाइल से ही भेजा गया था। निशांक ने कई एप से कर्ज भी लिया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

5. मेरठ में दोस्तों ने ही एलएलबी के छात्र को काट डाला

ये घटना 26 जून की है। मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-6 में रहने वाले एलएलबी के छात्र यश रस्तोगी अचानक से गायब हो गए। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। छह दिन बाद उनका शव एक नाले में मिला।

शरीर के कई टुकड़े किए जा चुके थे। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सलमान, शाहवेज, अलीजान व इमरान नाम के युवकों ने ही पहले यश के पास अप्राकृतिक संबंध बनाए और फिर उसे मार डाला। उसके शरीर के टुकड़े करके नाले में फेंक दिया। चारों आरोपी समलैंगिक बताए जा रहे हैं और यश के दोस्त थे।

error: Content is protected !!