अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको बासी रोटी जरूर खानी चाहिए. बासी रोटी में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है, इसलिए यह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
बासी रोटी खाने से शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है. दूध के साथ बासी रोटी खाने से शरीर का तापमान नियंत्रण में रहता है.
अगर आप गर्मी के दिनों में बासी रोटी का सेवन करते हैं तो आपको हीट स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.
बासी रोटी ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी फायदमंद होती है. बासी रोटी में कुछ गुड बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. दूध के साथ बासी रोटी खाना और भी फायदेमंद होता है.
यदि दूध के साथ बासी रोटी का सेवन किया जाए तो इससे दुबलापन दूर होता है. अगर आप दुबले-पतले हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं तो बासी रोटी का सेवन करें.
बासी रोटी के सेवन से बहुत ज्यादा एनर्जी मिलती है. अगर आपको आलस्य रहता है तो आपको बासी रोटी का सेवन करना चाहिए.
बासी रोटी में फाइबर होता है, जो पेट से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद होता है. दूध के साथ बासी रोटी खाने से डाइजेशन बेहतर होता है और अपच, कब्ज व एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर ही रहती हैं.
अगर आप जिम जाते हैं तो आपको बासी रोटी का सेवन जरूर करना चाहिए. जिम में मसल्स गेन करने वालों के लिए बासी रोटी बहुत फायदेमंद होती है.