छत्तीसगढ़: रक्षाबंधन को लेकर द्विविधा में हैं आप? जानें कब बांध सकते हैं भाई को राखी..ये है शुभ मुहूर्त

रायपुर. आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और बहनों में इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूजन है कि 11 अगस्त को राखी बांधी जाए या नहीं.. महामाया मंदिर के पंडित ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान किया है।



उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को राखी है लेकिन उस दिन भद्रा का साया भी है जो रात 8ः52 पर खत्म हो रहा है, ऐसे में जो बहनें अपने भाइयों को राखी बांधना चाहती है वे रात में 12 बजे तक बांध सकती है जो रात में राखी नहीं बांध सकतीं, वे भगवान को राखी अर्पित कर दें और उसी राखी को 12 अगस्त को अपने भाई को बांधे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

वे चाहे तो रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त को पूरे दिन मना सकती है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भद्रा पाताल लोक का है तो धरती में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है लेकिन भद्रा काल में कोई भी काम करना शुभ नहीं माना जाता, चाहे वह आकाश में हो, पाताल में या धरती पर। भद्रा काल में रक्षाबंधन मनाना श्रेयस्कर नहीं है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!