छत्तीसगढ़: मंदिर से मूर्ति की लूट, बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात. पुजारी को बंधक बनाकर गणेश जी की प्राचीन प्रतिमा ले भागे बदमाश. तफ्तीश कर रही पुलिस…

बिलासपुर: बिलासपुर में भगवान गणेश की प्राचीन मूर्ति की लूट की बड़ी वारदात हुई है। बंदूक की नोंक पर लूट की ये पूरी वारदात हुई है। घटना मस्तूरी इलाके के इटवा पाली की है. लूट से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है।



 

 

 

दरअसल गणेश जी के प्रति स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है। घटना बीती रात की बतायी जा रही है। तीन से चार बदमाश मंदिर में घुसे और प्राचीन काल के बेस कीमती ग्रेनाइड से बने भवर गणेश लूट ली।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

 

 

इस दौरान जब पुजारी ने विरोध किया तो उसके हाथ पांव बांध दिये और मुंह पर टेप चिपका दिया।

 

 

आपको बता दें कि 12 साल पहले भी गणेश प्रतिमा की चोरी हुई थी, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था। अब दूसरी बार इसी तरह की वारदात हुई है। बंदूक की नोंक पर मूर्ति लूट की ये पहली घटना है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : नगर पंचायत नया बाराद्वार में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के 28 हितग्राहियों को सौंपा है आवास स्वीकृत दस्तावेज

error: Content is protected !!