छत्तीसगढ़: ममता हुई शर्मशार! पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत, तो मां ने भी की…ऐसी हरकत…पढ़िए

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां माता-पिता औने ने अपने ही बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत की कि उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं मौत होने के बाद दोनों ने मामले को छुपाने के लिए शव को नदी में भी फेक दिया।



दरअसल, मामला अंबिकापुर का है, जहां नशे में धुत्त पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की लात मारकर हत्या कर दी। इस मामले में मासूम की मां की ममता भी शर्मशार हो गई। बच्ची की हत्या को छिपाने के पति का साथ देते हुए बेटी के शव को नदी में फेंका फिर थाने में जाकर अपहरण की झूठी रिपोर्ट भी लिखा दी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

अपहरण का मामला दर्ज होनें के बाद पुलिस जांच में जुट गई, जिसके बाद खुलासा हुआ कि दोनों पति-पत्नी ही ने ही घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद कमलेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

Related posts:

error: Content is protected !!