CWG 2022 : भारत के खाते में एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में उठाया रिकॉर्डतोड़ 355 KG. वजन, जीता मेडल

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का जलवा बरकरार है। आज वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और मेडल मिला है। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने रिकॉर्डतोड़ 355 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।



बता दें कि 109 किग्रा कैटेगरी में यह कमाल किया है। लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 किग्रा. वजन उठाया, जो नेशनल रिकॉर्ड है। लवप्रीत सिंह ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं अब भारत के कुल मेडल की बात करें तो अब तक 14 मेडल आ गए हैं। वहीं यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

लवप्रीत सिंह ने ऐसे रचा इतिहास

लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल साबित हुए। उन्होंने स्नैच राउंड में क्रमशः 157 किग्रा, 161 किग्रा और 163 किग्रा वजन उठाया।

लवप्रीत ने इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में भी अपने तीनों प्रयास सफल किए और क्रमशः 185 किग्रा, 189 किग्रा , 192 किग्रा वजन उठाया। इस तरह लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा. वजन उठाया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!