आपको भी आते हैं शराब से संबंधित सपने ? यह देते हैं जरुरी संकेत, जानिए…

नई दिल्ली. रात को सोते वक्त लोग बहुत से सपने देखते हैं। कुछ लोगों को नींद में अच्छे तो कुछ बुरें सपने आते हैं तो वहीं कुछ लोगो को इतने भयानक सपने आते हैं कि वो चौक जाते हैं कि भला मेरे साथ ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन सपने भविष्‍य को लेकर खास संकेत देते हैं. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में सपनों से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताया गया है. जैसा कि यदि कभी आपका सपने में खुद को शराब पीते हुए देखना उन लोगों को परेशान कर सकता है, जो शराब का सेवन नहीं करते हैं.



सपने में शराब दिखने के संकेत
यदि सपने में शराब की दुकान देख लें तो यह सपना शुभ नहीं कहा जा सकता है. यह आने वाले समय में आपको आर्थिक नुकसान होने का इशारा देता है, वहीं सपने में खुद को शराब पीते हुए और पार्टी करते हुए देखना एक अच्‍छा संकेत है. यह यह धन लाभ का भी इशारा है और बताता है कि आप आने वाले समय में कोई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

यदि सपने में खुद को छिपकर शराब पीते हुए देखें तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके मन में कोई नकारात्‍मक योजना चल रही है या कोई दबी हुई इच्‍छा कुलांचे मार रही है, लेकिन आपको उसके पूरे होने की उम्‍मीद नहीं है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

सपने में दोस्‍तों को शराब पीते हुए देखना एक अच्‍छा संकेत है. यह आपको दोस्‍तों से मिलने वाली जरुरी मदद का इशारा देती है या दोस्‍तों से आपको बड़ा फायदा होने वाला होता है. सपने में यदि खुद को शराब फेंकते हुए देखें तो यह किसी चुनौती से पार पाने का संकेत है. यह लक्ष्‍य की ओर तेजी से कदम बढ़ाने और उसे पा लेने का भी इशारा देता है.

error: Content is protected !!