Ganesh Chaturthi 2022:गणेशोत्सव में पूजन के समय करें… इन पत्तियों का प्रयोग, घर में आएगी सुख-समृद्धि…जानिए इसके बारे में

हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त 2022, बुधवार से हो रही है। गणेश चतुर्थी का त्योहार गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है।



इस दौरान लोग अपने बप्पा का जोरो-शोगों से स्वागत करते है। 10 दिन भक्तों को बप्पा की भक्ति में लीन देका जाता है। जगह-जगह हर गली हर चौराहे बप्पा विराजमान होते हैं। वहीं तरह-तरह से सजावट भी की जाती है।

कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें गणेशोत्सव में घर में लगाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। आपको बताएंगे कि कौन सी हैं वो शुभ पत्तियां जो श्री गणेश को अर्पित करनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कलेक्टर और जिला पंचायत की अध्यक्ष रही मौजूद

ये पत्तियां करें अर्पित

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए इन विशेष पत्तियों को अर्पित करना चाहिए। शमी, भृंगराज पत्र, बेल पत्र, दूर्वा, बेर पत्र, धतूरा पत्र, तुलसी पत्र, सेम पत्र, अपामार्ग पत्र, कण्टकारी पत्र, सिंदूर पत्र, तेजपत्ता, अगस्त्य पत्र, कनेर पत्र, केले का पत्र, आक पत्र, अर्जुन वृक्ष के पत्र, देवदार पत्र, मरुआ पत्र, कचनार पत्र, केतकी पत्र।

गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष पत्तियों को अर्पित करना चाहिए। शास्त्रों में इन पत्तियों का विशेष महत्व बताया गया है। गणेश पूजन में 21 प्रकार की पत्तियां अर्पित करनी चाहिए। ये 21 प्रकार की पत्तियां ग्रहदोषों को शांत करती है। किसी भी कार्य में आ रही बाधा को दूर करती हैं। यदि अविवाहित कन्याएं श्री गणेश को इन विभिन्न पत्तियों को श्री गणेश को अर्पण करें तो उनको जल्द ही विवेकशील, बुद्धिमान, सुंदर और समृद्ध वर की प्राप्ति होती है। इन पत्तियों को अर्पित करने से घर में सुख-समृद्धि का वास भी होता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!