जांजगीर के वार्ड 20 में हलषष्टि पर्व धूमधाम से मनाया गया, बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची

जांजगीर-चाम्पा. वार्ड नं. 20 जांजगीर में बच्चों की दीर्घायु के लिये हलषष्टि पर्व पर पूजापाठ करके प्रार्थना की गई. यहां महिलाएं श्रीमती करूणा राठौर, श्रीमती आनिता यादव, श्रीमती जानकी बारे, बृरस्पति बाई यादव, जमुना यादव, सुनिता यादव, रूकमणी यादव,शैल यादव, सवानि महंत, अहिल्या यादव, गीता कश्यप, रश्मि राठौर, मंगली महंत मौजूद थी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!