जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने जुआ खेल रहे दो जुआरियों को बड़गड़ी गांव से गिरफ्तार किया है और दोनों जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बड़गड़ी गांव में दबिश दी. वहां नवधा चौक के पास दो जुआरी भरत साहू और कन्हैया लाल साहू, जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने नवधा चौक को घेराबंदी की और दो जुआरी भरत साहू और कन्हैया लाल साहू को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने दोनों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.