जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में डंडे से बेदम पिटाई करने के बाद ज़िंदा गाय को सोन नदी में फेंकने के मामले में पुलिस ने फरार 5 आरोपियों को हरिप्रसाद खूंटे, श्याम कुमार खूंटे, विनोद कुमार बंजारे और पुनीराम बघेल, राकेश उर्फ लोकेश खूंटे
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि लालमाटी गांव में ज़िंदा गाय को सोन नदी में फेंकने के मामले में अभी तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और इस मामले के फरार 5 आरोपी की पतासाजी की जा रही है. साथ ही, वायरल वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें, 10 अगस्त को सोन नदी के पुल पर डंडे से पिटाई कर जिंदा गाय को फेंकने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने में वायरल वीडियो के साथ शिकायत की थी. फिर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था.