जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के लालमाटी गांव में सोन नदी के पुल से जिंदा गाय को फेंकने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि वायरल वीडियो में बहुत लोग दिख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अब एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद 3 आरोपी किरण जाटवर, कमलकिशोर खूंटे और राहुल खूंटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 10, 11 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत FIR दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो को भी देखा जा रहा है कि घटना में और कितने लोगों की संलिप्तता है, उसके आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी ओर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में बताया है कि मूक पशुओं पर क्रूरता कर जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाए. आरोपियों ने हद पार कर दी है और नदी में फेंकने के पहले गाय के मुंह पर बोरी भी लपेट दी गई थी.