जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के कोनारगढ़ कुटीघाट के बस स्टैंड के पास से घर जा रहे व्यक्ति से मारपीट करने वाले शराबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी शराबी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया कि कोनारगढ़ गांव के सुदर्शन केवंट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गांव के बस स्टैंड के रास्ते से घर जा रहा था, तभी गांव का उत्तरा केंवट, जो अपने पास बुला कर शराब पिया हुआ था, जो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की, जिससे सुदर्शन केवंट को चोट लगी. मामले में पुलिस ने आरोपी उत्तरा केंवट के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.