Janjgir FIR : दो पक्षों में मारपीट, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, इस बात पर भिड़ गए दो पक्ष… पढ़िए खबर…

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के कोसा गांव के कोलिहापारा में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है और पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.



पुलिस ने बताया, कोसा गांव की पूर्णिमा घोंसले ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मां कोलिहापारा में रहती है, जो लकवा से पीड़ित है. जिनका देखरेख बहन दामाद अर्जुन बंजारे एवं उसकी बहन पुन्नीबाई लोग करते हैं. जब वह गली से आ रही थी, तभी बहन दामाद अर्जुन बंजारे गली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन बंजारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत केस दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार गांव में पति की हत्या का मामला, आरोपी प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार किया गया, प्रेम प्रसंग के चलते इस तरह से हुआ था कत्ल...

इसी तरह कोसा गांव के अर्जुन बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने ससुराल में रहता है और अपनी लकवा पीड़ित सास की देखभाल अपनी पत्नी के साथ करता है. जब वह गली में अपने साथी भोलू बर्मन और बुधारू से बातचीत कर रहा था, तभी इसकी डेढ़ सास पूर्णिमा भोंसले आई और गली-गलौज क्यों कर रहे हो कहते हुए गली-गलौज करने लगी, जिसे मना किया तो उसके पति आकाश भोंसले, उसका बेटा विवेक भोंसले एवं उसकी बेटी प्रिया भोंसले, तीनों ने एक राय होकर गली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : कोतरीनाला के पास अज्ञात व्यक्ति की फांसी पर लटकी मिली लाश, पोस्टमार्टम से होगा मौत का खुलासा, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

error: Content is protected !!