Janjgir Karate Spardha : प्रदेश स्तरीय कराते स्पर्धा में 16 जिलों के 365 खिलाड़ी शामिल हुए, इंजी. रवि पांडेय ने किया शुभारम्भ

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कराते स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. कराते स्पर्धा का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय ने किया. स्पर्धा में प्रदेश भर के 16 जिलों के 365 कराते खिलाड़ी शामिल हुए हैं.



राज्य स्तरीय कराते स्पर्धा में बिलासपुर की स्वाति साहू भी शामिल हुई है, जिसका एक्सीडेन्ट के बाद एक हाथ नहीं है, वहीं दूसरा हाथ भी कमजोर है. वह पिछले 3 साल से कराते से जुड़ी है और जज्बा ऐसा कि हर कोई स्वाति की कर्मठता को सलाम करता है.

दूसरी ओर, कोरबा से तीसरी में पढ़ने वाली अक्षिता शुक्ला भी कराते स्पर्धा में आई है. अक्षिता, नन्हीं उम्र में भी नेशनल कराते स्पर्धा में भाग ले चुकी है और कराते को लेकर जुनून ऐसा कि नन्हीं कद काठी और हुनर को देखकर कर कोई अक्षिता की तारीफ करता है.

कराते संघ के वरुण पांडेय ने खेल की समस्या को लेकर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव इंजी. रवि पांडेय को ज्ञापन सौंपा, जिसे दूर करने का आश्वासन दिया गया.

यहां इंजी. रवि पांडेय ने कहा कि किसी भी फील्ड में आगे बढ़ने के लिए खुद से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए. जब खिलाड़ी खुद की प्रतिभा में निखार लाता है तो तेजी से आगे बढ़ता है और जो लक्ष्य होता है, उस तक पहुंच जाता है. खिलाड़ी को संकल्प ऐसा लेना चाहिए कि वह खेल की बारीकी को समझेगा और ऐसी खेल प्रतिभा प्रस्तुत करेगा, जिससे जिले, छग और देश का नाम रौशन हो. उन्होंने कहा कि कराते, ऐसा खेल है, जिससे शरीर को लाभ होता है, वहीं सेल्फ डिफेंस में भी मदद मिलती है.

error: Content is protected !!