Janjgir News : चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव विधानसभा क्षेत्र के 36 गावों में 9 अगस्त से 14 अगस्त तक करेंगे पदयात्रा, जानिए… पूरा कार्यक्रम…

जांजगीर-चाम्पा. चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव विधानसभा क्षेत्र के 36 गावों में 9 अगस्त से 14उ अगस्त तक पदयात्रा करेंगे.



विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि 9 अगस्त को मंद्रगोड़ी, डिक्सी, मोहदीकला, नौरंगपुर, औरदा, आड़िल, 10 अगस्त को मुक्ता, जमगहन, किरारी, कुसमुल, बड़े मुड़पार, तुलसीडीह, बरतुंगा, 11 अगस्त को देवरघटा, सुखदा, कटौद, कांसा, तुरकापाली, 12 अगस्त को कटेकोनी छोटे, कटेकोनी बड़े, हरदीडीह, ठाकुरपाली, चुराघांठा, पुटीडीह, 13 अगस्त तुलसीडीह, छवारीपाली, सपोस, लटेसरा, परसापाली, खोरसीया, 14 अगस्त अमलीडीहा, डोमनपुर, मड़वा, मिरौनी, कुन्दरूझान, चंद्रपुर सहित 36 गावों का पदयात्रा करेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

error: Content is protected !!