जांजगीर-चाम्पा. नगरदा पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को सकरेली खुर्द गांव से गिरफ्तार किया है और सभी आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने सकरेली खुर्द गांव में दबिश दी थी. वहां नवा तालाब के किनारे पांच जुआरी, नारायणदास वैष्णव , ठीकाराम यादव , शिव प्रसाद यादव , दरशराम केवट और रजनीकांत कुर्रे, जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने तालाब के किनारे घेराबंदी की और पांचों जुआरी नारायणदास वैष्णव , ठीकाराम यादव , शिव प्रसाद यादव, दरशराम केवट और रजनीकांत कुर्रे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है.