Janjgir Patwari Suspend : शासकीय भूमि में कूटरचना और रिकार्ड से खिलवाड़ करने वाले दो पटवारी निलंबित

जाजंगीर-चाम्पा. शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी संतोष कहरा, पटवारी, प.ह.नं. 03, ग्राम – झालरौंदा, और पटवारी विनोद डाहिरे, पटवारी, प.ह.नं. 08, ग्राम- कोटेतरा, तहसील- जैजैपुर के संबंध में तहसील कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने के कारण…



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

पटवारी संतोष कहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!