जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में बाइक और स्कूटी चला रहे नाबालिगों के मामले में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. बीटीआई चौक में यातायात पुलिस की टीम ने स्कूल जा रहे और स्कूल से लौट रहे नाबालिग छात्र-छात्राओं को रुकवाया और उनके अभिभावक को ट्रैफिक थाने बुलवाया. यहां जुर्माने की कार्रवाई की गई और हिदायत देकर नाबालिगों को अभिभावकों के साथ रवाना किया गया.
यातायात पुलिस की कार्रवाई के बाद हड़कम्प मचा रहा और बीटीआई चौक पर पुलिस टीम को देखकर कार्रवाई के डर से लोगों ने राह बदल ली, लेकिन पुलिस ने बाइक चलाने वाले नाबालिगों पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की. ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल का कहना है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.