जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरिद गांव के बोर में गिरे मासूम राहुल के सुखद भविष्य की मंगलकामना के लिए 10 अगस्त को महामृत्युंजय रुद्राभिषेक एवं शिव पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
दरअसल, पिहरीद गांव के मासूम राहुल साहू, 10 जून को 65 फीट गहरे बोर में गिर गया था, जिसे 105 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया था.
ईलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद 25 जून को ईलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.
इसी के तहत मासूम राहुल के सुखद भविष्य की मंगलकामना के लिए पिहरीद गांव में 10 अगस्त को महामृत्युंजय रुद्राभिषेक एवं शिव पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.