Janjgir Rain Problem : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न, अस्पताल परिसर और वार्डों में भरा बारिश का पानी, मरीज परेशान

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके बाद लोगों की मुसीबत बढ़ गई है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर और वार्डों में बारिश का पानी भर गया है, जिसके बाद मरीज परेशान हैं. फिलहाल, पानी निकासी का समुचित इंतजाम नहीं हो सका है, जिसके बाद मरीज और उनके परिजन की मुसीबत बढ़ गई है.आपको बता दें, पामगढ़ अस्पताल का भवन काफी पुराना है और जर्जर हो चुका है, वहीं बारिश का पानी परिसर और वार्डों में भर गया है. साथ ही, भवन जर्जर होने से जगह-जगह सीपेज हो रहा है. इससे भी मरीजों को परेशानी हो रही है. पामगढ़ क्षेत्र में बारिश थम नहीं रही है, जिसके कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ का वार्षिक कैलेंडर विमोचन किया

error: Content is protected !!