Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कुटराबोड गांव से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर फरार आरोपी युवक रवि साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 450, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया गया.



पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कुटराबोड गांव का रवि साहू शादी का झांसा देकर 27 मार्च 2022 को जबरजस्ती घर घुसकर दुष्कर्म किया था, जिसके बाद जैजैपुर पुलिस ने आरोपी युवक रवि साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने NHM स्वास्थ्य कर्मियों का किया समर्थन, कहा,'सरकारें आती-जाती रहती हैं, मैं आपके साथ हूं'

मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी रवि साहू कुटराबोड गांव अपने घर आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने टीम बना कर घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक रवि साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

error: Content is protected !!