जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के कुटराबोड गांव से नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर फरार आरोपी युवक रवि साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 450, 506 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कुटराबोड गांव का रवि साहू शादी का झांसा देकर 27 मार्च 2022 को जबरजस्ती घर घुसकर दुष्कर्म किया था, जिसके बाद जैजैपुर पुलिस ने आरोपी युवक रवि साहू के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी.
मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी रवि साहू कुटराबोड गांव अपने घर आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने टीम बना कर घेराबन्दी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक रवि साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.