Janjgir Thief : शिक्षिका के घर में हुई चोरी, चोरों के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के संजय नगर बिर्रा में शिक्षिका के घर में चोरी का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



शिक्षिका हेमलता जाटवर ने पुलिस को बताया है कि वह राखी त्योहार मनाने के लिए देवरानी गांव गई थी, जब वह गांव से वापस आई तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखने पर दीवार में लगी L E D टीवी को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!