Janjgir Tiranga Yatra : विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर यात्रा निकली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर लोगों ने यात्रा निकाली. इस दौरान देशभक्ति जयघोष से गुंजायमान होते रहा.



नैला स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो स्टेशन रोड नैला से होते हुए नेताजी चौक पहुंची. यहां से तिरंगा यात्रा कचहरी चौक पहुंची, जहां समापन हुआ.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

इस मौके पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने लोगों से आव्हान करते तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों ने भागीदारी निभाई.

इसे भी पढ़े -  कोटमीसोनार गांव में हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस बल तैनात, नवंबर के प्रथम सप्ताह से विधिवत शुरू होगा पुलिस सहायता केंद्र

error: Content is protected !!