Janjgir Tiranga Yatra : विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर यात्रा निकली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर लोगों ने यात्रा निकाली. इस दौरान देशभक्ति जयघोष से गुंजायमान होते रहा.



नैला स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो स्टेशन रोड नैला से होते हुए नेताजी चौक पहुंची. यहां से तिरंगा यात्रा कचहरी चौक पहुंची, जहां समापन हुआ.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : डायल 112 की गाड़ी के कांच को सिरफिरे युवक ने पत्थर मारकर तोड़ा, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

इस मौके पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने लोगों से आव्हान करते तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों ने भागीदारी निभाई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Protest : NHM कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

error: Content is protected !!