जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर लोगों ने यात्रा निकाली. इस दौरान देशभक्ति जयघोष से गुंजायमान होते रहा.
नैला स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो स्टेशन रोड नैला से होते हुए नेताजी चौक पहुंची. यहां से तिरंगा यात्रा कचहरी चौक पहुंची, जहां समापन हुआ.
इस मौके पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने लोगों से आव्हान करते तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों ने भागीदारी निभाई.