JanjgirChampa Big News : आंगनबाड़ी में सहायिका पद के लिए तीन साल से चक्कर काट रहीं बेवा महिला, विभाग द्वारा प्रकाशित अंतिम सूची का अब तक नहीं किया गया परिपालन, तीन साल बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र में नहीं हो सकी भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा ब्लॉक अंतर्गत कोसमंदा सेक्टर के ग्राम बहेराडीह के आंगनबाड़ी केंद्र बहेराडीह, जो तीन साल से बिना सहायिका से संचालित हो रही है, जबकि विभाग ने करीब तीन साल पहले विधिवत आवेदन भी मंगवाई और बहेराडीह से आठ आवेदन प्रस्तुत हुई।



जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी समेत खंड शिक्षा अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी और महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी आदि ने आवेदन की छंटनी कर अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया और ग्राम पंचायत तथा आंगनबाड़ी केंद्र में बाकायदा चस्पा कराया गया, जिसमें राजकुमारी यादव पति स्व. हरीश यादव का नाम सर्वोच्च अंक के आधार पर चयनित किया गया, मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा गठित चयन समिति से प्रकाशित अंतिम सूची का परिपालन अभी तक नहीं किया गया। जिसकी परिपालन हेतु सहायिका पद के पात्र आवेदका राजकुमारी यादव कलेक्टर के जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया है। इससे पूर्व भी कलेक्टर और महिला बाल विकास विकास विभाग को कई बार पत्र लिख चुकी हैं।

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले विभाग से रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाने सम्बंधित आदेश जारी होने के बाद निर्धारित तिथि के मुताबिक राजकुमारी यादव पति स्व हरीश कुमार, अनिता यादव पति स्व संजय, उषा यादव पति स्व बजरंग, रामबाई यादव पति रामलाल, साधना यादव पति शिवदयाल, पुष्पा यादव पति दीनदयाल यादव, उषा यादव पिता स्व शिवनारायण, और उषा यादव पति प्रमोद आदि ने आवेदन किया। आवेदन की छटनी के पश्चात् जनपद सीईओ समेत बीएमओ, बीईओ, और महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी ने मिलकर अंतिम सूची प्रकाशित करते हुये बहेराडीह के आंगनबाड़ी केंद्र और ग्राम पंचायत भवन में चस्पा कराया गया। और सरपंच, उप सरपंच और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से पावती विभाग ने प्राप्त किया और एक दो दिन के भीतर पात्रता के मुताबिक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली राजकुमारी यादव पति स्व हरीश कुमार को नियुक्ति आदेश लाकर देने की बात विभाग के अधिकारियो ने कहीं थीं। मगर आज तीन साल समय बीत जाने के बाद रिक्त पद सहायिका में राजकुमारी यादव की नियुक्ति नहीं हुई हो सका हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से जनदर्शन में किया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

मुख्यमंत्री को भी मामले से कराई गई थीं अवगत
ज़ब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदा ब्लॉक के औराईकला गौठान पहुचे थे। तभी पीड़ित आवेदिका राजकुमारी यादव ने इस मामले से अवगत कराई थीं। अगले सप्ताह एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री निवास रायपुर जाकर मुख्यमंत्री और क्षेत्र के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाक़ात करने की बात कही हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Loot Case : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन से भरे डिब्बे की लूट का मामला, 48 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली...

error: Content is protected !!