JanjgirChampa News : बांध के गेट के पास किनारे में हुआ बड़ा गड्ढा, ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अफसरों को दी सूचना, 258 हेक्टेयर में फैले बांध में भरा है लबालब पानी, 45 साल पुराना है बांध, ग्रामीणों ने मरम्मत नहीं होने पर बांध के किनारे का एरिया टूटने की आशंका जताई

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती क्षेत्र के देवरी-पाली गांव में 45 साल पुराने 258 हेक्टेयर में फैले बांध के गेट के पास किनारे में बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है और मरम्मत नहीं होने पर बांध के किनारे का एरिया टूटने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है.मामले की गम्भीरता को देखते हुए सक्ती के प्रभारी एसडीओ और बांध के इंचार्ज बीएल कश्यप मौके पर पहुंच गए हैं. सक्ती एसडीएम रेना जमील का कहना है कि उनकी विभाग के अधिकारियों से बात हुई है. अधिकारियों ने बड़ी समस्या नहीं होने की जानकारी दी है, फिर भी ग्रामीणों के अंदेशे को देखते हुए मौके पर टीम भेजी जाएगी.दरअसल, देवरी-पाली गांव में 45 साल पहले 258 हेक्टेयर में बांध बना है, जिसका जल संसाधन विभाग के द्वारा देखरेख की जाती है. आज ग्रामीणों ने बांध के गेट के पास किनारे में बड़ा गड्ढा देखा तो विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन केवल एक टाइम कीपर को भेजा गया, जिसकी वजह से बांध के किनारे हुए बड़े गड्ढे को लेकर ग्रामीणों में संशय बरकरार है.देवरी गांव निवासी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य कृष्णकुमार गबेल, पुरुषोत्तम गबेल और बाबूलाल ने बताया कि बांध की मरम्मत के नाम पर औपचारिकता निभाई जाती है, जिसकी वजह से बांध के किनारे गड्ढा हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां मरम्मत के नाम पर भर्राशाही की जाती है.बांध के गेट के पास किनारे में बड़ा गड्ढा होने की जानकारी दी गई है, लेकिन इस दिशा में अफसरों ने कोई पहल नहीं की है, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाया है और मरम्मत नहीं होने पर बांध के किनारे का एरिया टूटने की आशंका ग्रामीणों ने जताई है. हालांकि, मौके पर जिम्मेदार अफसर पहुचे तो गड्ढा को लेकर स्थिति स्पष्ट हो. फिलहाल, ग्रामीण तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं और गड्ढे की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.



error: Content is protected !!