JanjgirChampa News : निर्माणाधीन खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज का रेल्वे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया विधायक नारायण चंदेल ने

जांजगीर-चाम्पा. क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल रेल्वे के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को इसे शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज का पैदल चलकर पूरे ब्रीज का निरीक्षण किया तथा जो दो गाडर चढ़ाये गये है उनके बारे में जानकारी प्राप्त किया एवं बाकी सभी गाडरों को शीघ्र व्यवस्थित ढंग से लांक्षित करने के लिये रेल्वे के अधिकारियों से कहा। विधायक श्री चंदेल ने रेल्वे के अफसरों से कहा कि विगत 9 सालों से खोखसा रेल्वे ओवरब्रीज निर्माणाधीन है, लेकिन आज भी यह पूरा नहीं हो पाया है। इसके पूरा नहीं होने के कारण आज जनता में भारी रोष व आक्रोश व्याप्त है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

उन्होंने रेल्वे के अफसरों से इसे शीघ्र पूरा करने के लिये कहा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नई दिल्ली के संसद भवन स्थित कक्ष में विधायक चंदेल व सांसद गुहाराम अजगल्ले ने संयुक्त रूप से जाकर भारत सरकार के मान. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर खोखसा रेलवे ओवरब्रीज को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने तत्काल बिलासपुर रेल्वे के जी.एम. से चर्चा करके इसे शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश भी दिया। ओवरब्रीज के निरीक्षण के दौरान विधायक श्री चंदेल के साथ रेल्वे के अधिकारी समीर माथुर डिप्टी सीई, पी.के. देवांगन एक्सेन, विष्णु कुमार ठेकेदार, ट्रैकमेन मनीश कुमार सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Birra Good News : ढाबा संचालक में मानवता के नाते पेश की मिसाल, बैग में रखे एक लाख को मालिक तक पहुंचाया

error: Content is protected !!