जांजगीर-चाम्पा. आत्मानन्द स्कूलों में संविदा शिक्षकों की भर्ती में स्थानीय जिलेवासियों को प्राथमिकता देने की मांग चाम्पा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने की है. पूर्व अध्यक्ष ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को मांग का ज्ञापन प्रेषित की है और स्थानीय युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता देने की उम्मीद जताई है.
साथ ही, साक्षात्कार में 10 वीं, 12 वीं में प्राप्त अंकों को शामिल करने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि छग के अन्य जिलों में इन मापदंडों का पालन कर भर्ती की जा रही है और स्थानीय जिलेवासियों को आत्मानन्द स्कूल की संविदा शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता मिलने से युवाओं को लाभ होगा.