जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना क्षेत्र के जर्वे गांव के स्कूल के सामने खड़ी स्कूल वाहन की साइलेंसर की चोरी हुई है, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
नगरदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश सोनवानी ने पुलिस को बताया कि वह जर्वे के स्कूल में स्कूल वाहन चलाता है और उसने वाहन को स्कूल के सामने खड़ी किया था, इसी दौरान स्कूल के सामने खड़ी वाहन का सेसाइलेंसर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.