पंचायत मंत्री की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री ने रद्द किया कार्यक्रम…

भोपाल : मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, जिसके चलते उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया । महेंद्र सिंह सिसोदिया की अचानक तबीयत ख़राब होने की वजह से मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान के अपना इंदौर का दौरा रद्द कर दिया है।



सीएम शिवराज इंदौर में महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे , लेकिन पंचायत मंत्री कि तबीयत ख़राब होने की वजह से उन्होंने अपना दौरा रद्द किया।

इलाज के लिए मंत्री को दिल्ली किया गया शिफ्ट

अचानक कार्यक्रम रद्द करने की वजह से अब इंदौर में महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री की जगह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह शामिल होंगे। लम्बे वक़्त से मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की तबीयत ख़राब चल रही थी और आज ज्यादा खराब हो गई , जिसके चलते आज उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया ।

error: Content is protected !!