जांजगीर-चाम्पा. सक्ती ब्लॉक के हरेठी के संस्कार पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान संस्था के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे.
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें से कुछ छात्र-छात्राएं राधा-कृष्णा, सुदामा एवं अन्य छात्राओं ने कृष्ण लीला से संबंधित वेशभूषा धारण किये हुए थे, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया. इसी कड़ी में छात्रों के द्वारा मटकी फोड़ के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.