Sheorinarayan Mahanadi Flood : शिवरीनारायण में महानदी के शबरी सेतू में 24 घण्टे बाद भी पानी ऊपर बह रहा, गंगरेल से पानी छोड़े जाने के बाद महानदी एक बार फिर उफान पर, मार्ग 24 घण्टे से बन्द

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में महानदी के शबरी सेतू में 24 घण्टे बाद भी पानी ऊपर बह रहा है, जिसके बाद आवागमन बन्द है. गंगरेल से पानी छोड़े जाने के बाद महानदी एक बार फिर उफान पर है और लगातार बारिश, बाढ़ के बाद जिले 7 मकान टूट गए हैं, वहीं 90 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. दूसरी ओर, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 416 लोगों को राहत शिविर में रखा गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले में बाढ़ से जन और पशु की हानि नहीं हुई है. राहत की बात यह भी है कि महानदी का जलस्तर कम हो रहा है.



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : डभरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर BJP ने जमाया कब्जा, भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर

शिवरीनारायण पुल पर महानदी का पानी ऊपर आने के बाद बिलासपुर-सारंगढ़-कसडोल-बलौदाबाजार मार्ग बंद हो गया है. पिछले 24 घण्टे से आवागमन बन्द होने से वाहनों की कतार भी लग गई है. दूसरी ओर, महानदी में आई बाढ़ के बाद तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, जिले के कई नदी-नाले उफान पर है, जिससे दर्जनों गांवों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Crocodile : कोटमीसोनार गांव के एक ही तालाब में मिले 11 मगरमच्छ, क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया

error: Content is protected !!