एशिया कप 2022 में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं ये गेंदबाज, द हंड्रेड में स्पीड से बल्लेबाजों पर बरपा रहे कहर

चोटिल शााहीन शाह अफरीदी की जगह एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन इन दिनों द हंड्रेड में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। द हंड्रेड में ओवल इन्विन्सिबल के लिए खेल रहे हसनैन ने बर्मिंघम फोएनिक्स के खिलाफ 92 MPH की स्पीड से गेंदबाजी की। वह द हंड्रेड में इस मैच से पहले चार मैचों में पांच विकेट चटका चुके थे।



हालांकि यही वह टूर्नामेंट भी है, जिसमें इनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी, इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान इसके बॉलिंग एक्शन की जांच हुई। हसनैन को आईसीसी ने तब बैन कर दिया था, हालांकि हसनैन ने बॉलिंग एक्शन पर काम किया और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी भी की।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

22 साल के युवा तेज गेंदबाज गेंदबाज हसनैन अगर इसी स्पीड से एशिया कप 2022 में भी गेंदबाजी करते हुए तो फिर वो पहले ही मुकाबले में भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं। हसनैन के अलावा नसीम शाह और हैरिस रऊफ भी इस टूर्नाामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं। अगर ये तीनों गेंदबाज 150 की स्पीड से आगामी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हैं तो भारत एक बार फिर से मुश्किल में पड़ सकता है।

पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ही भारत को तहस-नहस कर दिया था और टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। वैसे भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने कई बार भारत को मुसीबत में डाला है और इसलिए टीम इंडिया को अब इन गेंदबाजों से बचकर रहना होगा।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

हसनैन ने मार्च 2019 में करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक हसनैन आठ वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ हसनैन कामचलाऊ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हसनैन के खाते में 12 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। टी20 में उन्होंने 7.90 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

error: Content is protected !!