Vi Alert: Vi यूजर्स हो जाएं सावधान! कंपनी से लीक हुआ 301 मिलियन भारतीय यूजर्स का डेटा!

Big Alert for Vi Users: अगर आप भी Vi के यूजर्स हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. यह खबर आपको थोड़ा परेशान कर सकती है. दरअसल, साइबर सुरक्षा कंपनी CyberX9 ने Vi को लेकर बेहद ही चौंकाने वाली जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि Vi ने अपने ग्राहकों का डेटा लीक किया है. कंपनी ने बताया कि जो डेटा लीक हुए हैं उनमें 20 मिलियन से ज्यादा पोस्टपेड यूजर्स शामिल हैं, जबकि कंपनी ने पोस्टपेड यूजर्स समेत लगभग 301 मिलियन ग्राहकों के फोन नंबर, एड्रेस, कॉल लॉग, एसएमएस रिकॉर्ड और अन्य डिटेल्स को ऑनलाइन लीक किया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि वोडाफोन आइडिया ने बाद में डेटा उल्लंघन का खंडन किया है.



 

 

 

2 साल से डेटा बेचने का लगाया आरोप

CyberX9 ने आगे बताया कि, “यह वोडाफोन आइडिया के लाखों ग्राहकों की गोपनीयता और सुरक्षा को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाएगा.” कंपनी का कहना है कि यह खेल आज या कल का नहीं है, बल्कि वोडाफोन आइडिया पिछले दो वर्षों से ग्राहकों के संवेदनशील डेटा को बेच रही हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक Vi कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान जारी नहीं किया है.

 

 

ये जानकारियां हुईं हैं लीक

रिपोर्ट की मानें तो Vi यूजर्स की कॉल रिकॉर्ड, एसएमएस डिटेल्स, इंटरनेट यूसेज डिटेल्स, लोकेशन, पूरा नाम, फोन नंबर, एड्रेस, ऑप्शनल कॉन्टैक्ट नंबर, बिल डिटेल जैसी डिटेल्स लीक होने का खुलासा हुआ है। यही नहीं डेटा गंवाने वालों में पोस्टेपड यूजर्स भी हैं. इनमें पोस्टपेड सर्विस का सब्सक्रिप्शन लेने वाले 20 मिलियन ग्राहकों के रिकॉर्ड शामिल हैं। कथित तौर पर जो कॉल डाटा एक्सपोज किया गया है उसमें निजी डिटेल्स शामिल हैं। इसमें वीआई ग्राहक का फोन नंबर और ऑप्शनल कॉन्टैक्ट नंबर, एड्रेस और उनके परिवार के सदस्यों के बारे में डिटेल्स शामिल हैं।

error: Content is protected !!