World Record of Longest Hair: अजब-गजब! 40 साल से नहीं कटवाए बाल! बालों लंबाई और वजन जानकर… दंग रह जाएंगे आप…पढ़िए

नई दिल्ली. दुनिया में एक से बढ़कर एक अजूबे हैं। हर तरह के अजूबों और टैलेंट्स को गिनीज बोक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया जाता है। हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में के महिला का नाम दर्ज किया गया है। हैरानी वाली बात तो ये है कि महिला नाम उसके लंबे बालों की वजह से दर्ज किया गया है।



मिली जानकारी के अनुसार इस महिला ने पिछले 40 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हियँ और इसे लगातार बढ़ा रही है। अब आपके मन में कई तरह के सवाल आए होंगे जैसे कि ये महिला कौन है ? ये अपने बालों को मैंटेन कैसे करती होगी? इसके बालों का वजन कितना हो गया होगा? तो चलिए हम आपकोइसके जवाब देते हैं।

कौन है ये महिला?

दरअसल, 40 सालों से अपने बाल बढ़ाने वाली इस महिला का नाम आशा मंडेला है, जो कि फ्लोरिडा के क्लेरमोंट की रहने वाली हैं। उनकी उम्र 60 साल है। आशा मंडेला ने इंटरव्यू में कहा था कि, “मैं अपने बालों को अपना शाही मुकुट मानती हूं।” गिनीज वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने 2009 में भी सबसे लंबे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

ड्रेडलॉक को लॉक्स या ड्रेड के रूप में भी जाना जाता है। आपने देखा होगा कि साधुओं और कई लोगों के बाल रस्सी जैसे दिखते हैं जिन्हें खास तरीके से बनाया जाता है। उन्हें ड्रेडलॉक कहते है।

अब 110 फीट हो गई बालों की लंबाई

रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से अमेरिका के न्यूयॉर्क जाने के बाद आशा ने करीब 40 साल पहले अपने बालों को बढ़ाना शुरू किया था। 11 नवंबर 2009 को आशा मंडेला के बालों की लंबाई 5.96 मीटर यानी 19 फीट 6.5 इंच थी और आज उनके बालों की लंबाई 33.5 मीटर यानी 110 फीट हो गई है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

इतना है बालों का वजन

बताया गया कि आशा मंडेला के 110 फिट के बालों का वदन 19 किलो है। आशा अपने बालों को कपड़े में बांधती हैं और उसे कमर पर लटका लेती हैं, इससे इनकी गर्दन में खिंचाव नहीं आता। बता दें आशा के हसबैंड का नाम इमैनुएल चेगे है, वह केन्या के पेशेवर लॉक स्टाइलिस्ट हैं और बालों में ड्रेडलॉक बनाते हैं। आपको बता दें कि आशा के ड्रेडलॉक भी उनके हसबैंड ही बनाते हैं।

बाल धोने में लगती है 6 शैंपू की बोलते

आपको जानकर हैरानी जरूर होगी कि आशा को हर हफ्ते बाल धोने के लिए एक बार में 6 शैंपू की बोतल लगती हैं, और उन्हें सुखाने के लिए पूरे दो दिन लगते हैं। इसके अलावा उनकी केयर करने के लिए कितने घंटे लगते हैं, उसकी गिनती नहीं की जा सकती।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!